भारतीय सेना में अब अग्निपथ स्कीम से होगी भर्ती। अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) क्या है इस पेज में सब कुछ बताएँगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की जल्द ही अग्निपथ स्कीम से तीनो सेना थल सेना, वायु सेना और नेवी में अग्निपथ स्कीम के तहत 4 साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती होगी जिन्हे वायु सेना में हवाई जहाजों पर, नेवी में लड़ाकू और व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के रूप में और थल सेना में भारत चीन और भारत पाकिस्तान बॉर्डर के फ्रंट लाइन पर भी लगाया जायेगा। सरकार ने यह कदम तनखाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है। इसकी पहली भर्ती अगले 90 दिनों के भीतर होगी जिसे "टूर ऑफ़ ड्यूटी" नाम दिया गया है। अभी सेना में सेनिको की औसत उम्र 32 वर्ष है जो आगे 26 वर्ष हो जाएगी। अग्निपथ स्किम के तहत आने वाले सैनिको को अग्निवीर (Agniveer) के नाम से जाना जायेगा। इसके अलावा सरकार ने जाति और धर्म के नाम से चली आ रही रेजिमेंट्स को भी समाप्त करने का एलान किया है।
क्या है अग्निपथ स्कीम 2022 की पूरी जानकारी
अग्निपथ स्कीम के तहत भारत की तीनो सेनाओं में युवाओं को 4 साल तक सेना में सेवा देना का मौका मिलेगा जिसमे निम्नलिखित सुविधाओं के साथ सेवा दे सकते है। इस स्कीम के तहत योग्य नौजवान 12 के बाद प्रवेश ले सकता है।
आयु सीमा
अग्निपथ स्किम के लिए आयु सीमा 17. 5 से 21 वर्ष और के युवाओं से आवेदन मांगे जायेंगे। अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले बैच के लिए ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है। 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती के लिए आयु में छूट सिर्फ एक बार दी जाएगी।
शैक्षणिक योगयता
अग्निपथ स्किम में हिस्सा लेने के लिए कम से कम योगयता 10 वीं या 12 वीं रखी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा
अग्निपथ स्कीम के तहत चुने गए अग्निवीरों के लिए भी फिसिकल और मेडिकल योगयताएँ वही होगी जो अभी सेना में है।
अग्निपथ स्कीम के प्रमुख बिंदु इस प्रकार है
- अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती हुए जवानों को अग्निवीर कहे जायेंगे।
- इसमें नौकरी की अधिकतम अवधि 4 साल रहेगी।
- इस स्कीम के तहत भर्ती होने के लिए कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए
- इस स्कीम के तहत भर्ती होने के लिए आयु 17. 5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- अभ्यर्थियों को छह महीने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, फिर साढ़े तीन साल के लिए तैनात किया जाएगा।
- प्रथम वर्ष की तनखाह 30000 , दूसरे वर्ष 33000 और तीसरे साल 36500 और चौथे साल 40,000 रूपये महीने तनखाह मिलेंगे।
- सेवा के दोहरान डेथ होने पर सेवा निधि समेत 1 करोड़ रूपये अग्निवीर के परिवार को दिए जायेंगे।
- अग्निवीरों को मिलाने वालीं तनखाह में से 30% राशि सेवा निधी में जमा होगी उतने ही पैसे सेना डालेगी जो 4 साल बाद ब्याज सहित सरकार के नियम अनुसार एकमुश्त राशि मिलेगी।
- अग्निवीर को पेंशन या ग्रेचुटी का लाभ नहीं मिलेगा
- इस योजना के तहत चार साल के लिए 44 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा।
- अंग्रेजों के जमाने की मार्शल और नॉन मार्शल क्लास को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा
- सालाना 45,000 से 50,000 भर्ती किए गए लोगों में से केवल 25 प्रतिशत को ही स्थायी कमीशन के तहत अगले 15 वर्षों तक काम करने की अनुमति दी जाएगी।
अग्निपथ स्कीम 2202 के प्रमुख सवाल और उनके जवाब || Aganipath scheme 2022 FAQ
सवाल: क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना के तहत अप्लाई कर सकती हैं?
जवाब: फिलहाल नहीं, लेकिन भविष्य में महिलाओं को भी इस स्कीम में शामिल किया जाएगा।
सवाल: अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में कितने समय तक काम करना होगा?
जवाब: 4 साल तक सेवा देनी होगी जिसमे 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग भी शामिल है।
सवाल: अग्निवीरों को कितना वेतन मिलेगा?
जवाब: पहली साल 30000 महीने, दूसरी साल 33000 रूपये प्रति माह, तीसरे साल 36500 प्रति माह और चौथे साल 40000 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
सवाल: क्या 4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थाई हो सकते हैं?
जवाब: अग्निवीरों के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सेना में स्थाई नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेना के अधिकारी प्रदर्शन और योगयता के आधार पर स्थाई करने पर विचार करेंगे। 25% 'अग्निवीरों' को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।
सवाल: 4 साल बाद रिटायर हुए अग्निवीरों को क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जवाब: 11-12 लाख रुपए का पैकेज दिया जायेगा इसके अलावा उनको मिले स्किल सर्टिफिकेट और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरा करियर शुरू करने में मदद की जाएगी।
सवाल: अग्निपथ स्कीम के तहत हर साल कितने युवाओं की भर्ती होगी?
जवाब: 45 से 50 हजार की हर साल भर्ती होगी।
अग्निपथ योजना के तहत होने वाली पहली भर्ती के आवेदन जल्द ही भरे जायेंगे जिसकी सूचना आपको हमारी govt Job portal वाली वेबसाइट My University Result पर मिल जाएगी आप फ़्री अलर्ट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चेंनल से जुड़ सकते है या फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है।